हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्िनहोत्री की अगुवाई में विधायकों ने जेएनयू हिंसा के विरोध में सदन के बाहर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायकों ने जेएनयू में हुई कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के आपसी गुटों के बीच खूनी हिंसा हुई है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा केंद्र सरकार के इशारे पर शैक्षणिक माहौल खराब किया जा रहा है। सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने में नाकाम है और जो नकाबपोश छात्रावासों और कैंपस में जाकर छात्रों को पीट रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है।