Friday, November 22, 2024
Homeहमीरपुरसरकारी सरंक्षण में गुंडागर्दी कर रही केंद्र सरकार : राणा

सरकारी सरंक्षण में गुंडागर्दी कर रही केंद्र सरकार : राणा

कहा : बच्चों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रही सरकार, जबरदस्ती रैलियां निकालकर सी.ए.ए. को सही साबित करने में तुले

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि भाजपा की केंद्र सरकार सरकारी सरंक्षण में गुंडागर्दी कर जनता को परेशान कर रही है। ऐसी सरकार सत्ता में आई है कि जोकि देश के भावी भविष्य बच्चों को भी धमकाने व डराने से बाज नहीं आ रही है। यहां से जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि पुलिस को हिदायतें दी जा रही है कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। बेरोजगार होकर युवा सडक़ों की खाक छान रहे हैं। महंगाई ने गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को परेशान कर दिया है तथा प्याज सबसे ऊंची कीमतों पर है। इसके बाद भी सरकार केवल सपने दिखाए जा रही है तथा नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.) को सही साबित करने के लिए जबरदस्ती रैलियां निकलवाई जा रही हैं। जब भी ऐसी परिस्थितियां बनती है तो सरकार देश में अराजकता का माहौल बना देती है जिससे कि ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान बांटा जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के हुक्मरान असली मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करना चाहते है तथा आंखों पर पट्टी बांधकर जनता की समस्याओं से किनारा कर चंद उद्योगपतियों की कठपुतली बनकर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश इस समय नाजुक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाना ही साबित करता है कि तानाशाही किस कद्र देश में हावी हो चुकी है जोकि अपने हिसाब से देश को चलाना चाहते हैं जिन्हें न तो जनता की समस्याओं से कोई मतलब है और न ही देश हित में फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए सरकार को चुना है तथा जनहित में ही काम किया जाए।

Most Popular