Tuesday, September 16, 2025
Homeकुल्लूचालक ने पर्यटकों का मोबाइल लौटा दिखाई ईमानदारी महाराष्ट्र के युवकों का...

चालक ने पर्यटकों का मोबाइल लौटा दिखाई ईमानदारी महाराष्ट्र के युवकों का गुम हुआ था मोबाइल

रेणुका गौतम
कुल्लू
: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक टेम्पो ट्रेवलर चालक संजू ने पर्यटकों का गुम हुआ मोबाइल लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। वही, पर्यटकों ने भी ईमानदार चालक की प्रशंसा की है।

मिली जानकारी के अनुसार मनाली में चालक का कार्य कर रहे संजू जब पर्यटकों को लेकर सोलंगनाला की और जा रहा था तो उसी दौरान नेहरू कुंड के पास उसे 1 मोबाइल फोन मिला। चालक ने फोन टैक्सी यूनियन के कार्यालय में जमा करवाया और फोन में सेव नम्बरो के आधार पर पर्यटकों की पहचान की गई। उक्त फोन महाराष्ट्र से मनाली घूमने आए युवकों अजय चौधरी व प्रसन्न अगल्या का था जो फोन गुम होने के कारण काफी परेशानी में थे। चालक ने यूनियन के कार्यालय में उन्हें फोन सौंपा। वही, पर्यटकों ने भी चालक की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहाड़ो में आज भी ईमानदारी जिंदा है। अगर यही घटना निचले इलाकों में हुई होती तो उन्हें कभी अपना फोन वापिस नही मिल पाता और उन्हें अपने परिवार वालो से भी संपर्क करने में परेशानी आती । वहीं मनाली टैक्सी यूनियन प्रधान व सभी टैक्सी चालकों ने भी संजू के ईमानदारी की तारीफ की है ।

Most Popular