रेणुका गौतम
कुल्लू :सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे के बंद हो जाने के बावजूद अब लाहौल घाटी के बाशिंदों को कुल्लू की ओर आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं आएगी। कृषि, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मारकंडा के प्रयासों से अब निर्माणाधीन रोहतांग सुरंग से रोजाना एचआरटीसी बस की आवाजाही को मंजूरी मिल गई है।
डा. मारकंडा ने बताया कि यह बस दोपहर के समय लंच ब्रेक के दौरान सुरंग से गुजरेगी। इससे सुरंग का कार्य प्रभावित नहीं होगा और लाहौल वासियों को भी सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बस रोजाना सुबह 11 बजे मनाली से सोलंगनाला की तरफ रवाना होगी और रोहतांग सुरंग से गुजरने के बाद लाहौल की ओर सुरंग के उत्तरी छोर से डेढ़ बजे तक वापस आ जाएगी। कृषि मंत्री ने लाहौलवासियों से इस बस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।