दिल्ली में हिमाचल भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों संग अनुराग ठाकुर की अहम बैठक
हिमाचल प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर से 1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने के आह्वान को धरातल पर उतारने की दिशा में हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी पहल होने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर 23 जनवरी को धर्मशाला से एक विशेष लीडरशिप फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के निर्वाचन के अवसर पर युवाओं की राजनीति में भागीदारी को लेकर दिए गए संदेश के बाद यह पहल और अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे युवाओं को राजनीति, नीति-निर्माण और नेतृत्व से जोड़ना है, जिनके परिवार से पहले कोई सक्रिय राजनीति में नहीं रहा हो।
कार्यक्रम के पहले चरण में धर्मशाला में वरिष्ठ पत्रकारों, प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों और जेन-जी इन्फ्लूएंसरों के साथ संवाद एवं भोजन बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे युवाओं को विचार-विमर्श और नीति की समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा।
इस संबंध में दिल्ली में भाजपा हिमाचल युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में सही मार्गदर्शन देना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह फेलोशिप कार्यक्रम राजनीति में कुशल, शासन में दक्ष, नीतिगत समझ रखने वाले और सामाजिक रूप से संवेदनशील नेतृत्व तैयार करने का माध्यम बनेगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है और युवाशक्ति ही देश की सबसे बड़ी पूंजी है। इसी सोच के साथ मोदी सरकार युवाओं को केंद्र में रखकर नीतियां बना रही है। ‘मेरा युवा भारत (माई भारत)’ जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं को सेवा, नेतृत्व और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सांसद खेल महाकुंभ, सांसद भारत दर्शन और ‘एक से श्रेष्ठ’ जैसे कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं। लीडरशिप फेलोशिप उसी श्रृंखला की एक सशक्त कड़ी है, जो प्रदेश के हजारों युवाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगी।



