सड़कों के निर्माण पर खर्च होने 557.07 करोड़
कहा करोड़ों रुपए से होगा सड़कों का निर्माणग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत
रेणुका गौतम, कुल्लू : केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा पीएमजीएसवाई योजना चार के पहले चरण में जिला कुल्लू में 65 नई सड़कों को मंजूरी दी गई है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से जिला कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है और करोड़ों रुपए की राशि से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण पर 557.07 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा के नेताओं के प्रयासों से जिला कुल्लू में 65 सड़कों को मंजूरी मिली है। ऐसे में इस योजना के तहत आनी विधानसभा क्षेत्र में 26 सड़कों को मंजूरी मिली है। जिसके लिए 250.850 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। बंजार विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 17 सड़कों को मंजूरी मिली है। जिस पर 120.27 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी 20 सड़कों को मंजूरी मिली है। जिस पर कुल 174.61 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। मनाली विधानसभा क्षेत्र में दो सड़के इस योजना के तहत मंजूर की गई है और उस कर 11.31 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य करती है। इन सड़कों के निर्माण से हजारों लोगों को फायदा होगा और उन्हें पैदल सफर से भी निजात मिलेगी। ऐसे में जिला कुल्लू के ग्रामीण भी इन सभी सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो। ताकि लोगों को अपने रोजमर्रा की जरूरत के लिए पैदल न भटकना पड़े।

