Thursday, January 22, 2026
Homeshimlaशोंगटोंग जल विद्युुत परियोजना का रिवर डायवर्जन कार्य पूर्ण  

शोंगटोंग जल विद्युुत परियोजना का रिवर डायवर्जन कार्य पूर्ण  

राजस्व मंत्री ने मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक में एचपीपीसीएल के कार्यों की समीक्षा की
शोंगटोंग जल विद्युुत परियोजना का रिवर डायवर्जन कार्य पूर्ण  

राजस्व एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के अधिकारियों ने 450 मेगावॉट की शोंगटोंग जल विद्युुत परियोजना के प्रगति कार्य को लेकर विस्तार से प्रस्तुति दी।
बैठक में अवगत करवाया गया कि शोंगटोंग जल विद्युुत परियोजना का रिवर डायवर्जन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैराज का कार्य 56.83 फीसदी और फीडर टनल का कार्य 81.91 फीसदी पूरा किया जा चुका है, साथ ही हाइड्रो-मैकेनिकल कार्य भी अब शुरू हो गया है।
पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि दिसंबर, 2026 तक एक यूनिट चलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कारपोरेशन ने परियोजना के प्रगति कार्य में अहम उपलब्धि हासिल की है। तीन वर्टिकल प्रेशर शॉफ्ट की वाइडनिंग और पावर हाउस के यूनिट एक को पूर्ण कर लिया है।
राजस्व मंत्री ने प्रगति कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को लिप्पा परियोजना के कार्य में भी तेजी लाने और परियोजना को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में निदेशक कार्मिक एवं वित्त नरेश ठाकुर, निदेशक सिविल सुरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक शोंगटोंग कड़छम जल विद्युुत परियोजना सुनील कंवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular