Thursday, January 22, 2026
Homeमंडीसुंदरनगर के विकास कार्यों को रोकने की कांग्रेस की अदृश्य ताकतों की...

सुंदरनगर के विकास कार्यों को रोकने की कांग्रेस की अदृश्य ताकतों की साजिश बेनकाब : राकेश जमवाल

कहा,,नगर परिषद के 77 टेंडरों को रद्द करना लोकतांत्रिक व्यवस्था और हाउस की शक्तियों पर सीधा हमला

सुंदरनगर : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर में विकास कार्यों से जुड़े 77 टेंडरों को बिना कारण रद्द करना कांग्रेस सरकार और उसके नेताओं की विकास विरोधी सोच को उजागर करता है। आज नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई विशेष बैठक में यह साफ हो गया कि यह निर्णय न तो नियमों के अनुरूप था और न ही नगर परिषद हाउस की अनुमति से लिया गया।

राकेश जमवाल ने कहा कि ये टेंडर पहले 12 तारीख को खोले जाने थे, लेकिन कार्यकारी अधिकारी द्वारा एकतरफा नोटिस जारी कर इन्हें 16 तारीख को खोलने की बात कही गई। 16 तारीख को नगर परिषद अध्यक्ष पूरे दिन कार्यालय में मौजूद रहे, बावजूद इसके कार्यकारी अधिकारी द्वारा व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से टेंडर रद्द करने की सूचना दी गई, जो कि प्रशासनिक प्रक्रिया का खुला मज़ाक है।

उन्होंने कहा कि विशेष बैठक में यह तथ्य भी सामने आया कि टेंडर रद्द करने से पहले कोई आधिकारिक नोटिंग नहीं की गई, नगर परिषद हाउस से कोई अनुमति नहीं ली गई,
और न ही इस संबंध में कोई वैधानिक प्रक्रिया अपनाई गई। राकेश जमवाल ने आरोप लगाया कि नगर परिषद का कार्यकाल समाप्ति की ओर है और आगामी लगभग पाँच महीनों तक नए चुनाव होने तक नए विकास कार्य शुरू नहीं हो पाएँगे। ऐसे समय में टेंडरों को रद्द करना सुंदरनगर शहर के विकास को जानबूझकर रोकने की साजिश है।

उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर नगर परिषद के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों को प्रभावित किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई बड़ा नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ, और अब भाजपा समर्थित नगर परिषद के माध्यम से हो रहे कार्यों को भी रोका जा रहा है।

भाजपा मुख्य प्रवक्ता ने नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने निरंतर मेहनत कर सुंदरनगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने का कार्य किया है, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद कुछ अदृश्य और असंवैधानिक शक्तियाँ नगर परिषद की वैधानिक शक्तियों को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं।

राकेश जमवाल ने कहा कि नगर परिषद की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि दो दिनों के भीतर सभी रद्द किए गए टेंडरों को खोला जाएगा, ताकि शहर के विकास कार्य बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकें।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा नगर परिषद की शक्तियों, लोकतांत्रिक व्यवस्था और सुंदरनगर के विकास से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।
जो सही है उसे सही और जो गलत है उसे गलत कहा जाएगा, और कांग्रेस की विकास विरोधी राजनीति को जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब किया जाएगा।

Most Popular