कहा,,बीबीएमबी प्रोजेक्ट में बलिदान देने वालों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे
सुंदरनगर : बीबीएमबी प्रशासन द्वारा कॉलोनी क्षेत्र में वर्षों से व्यापार कर रहे 17 स्थानीय दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाने के विरोध में आज स्थानीय व्यापारियों ने एकजुट होकर रोष प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बंद रखकर व्यापारियों ने अपना आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राकेश जमवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और व्यापारियों के साथ खड़े होकर बीबीएमबी प्रशासन के फैसले का कड़ा विरोध दर्ज करवाया।
विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि यह क्षेत्र कोई नया अतिक्रमण नहीं है, बल्कि बीते 40 से 50 वर्षों से स्थानीय लोग छोटी-छोटी दुकानों के माध्यम से अपने परिवारों का पालन-पोषण कर रहे हैं। बीबीएमबी प्रोजेक्ट के निर्माण में स्थानीय लोगों की कीमती जमीन गई है और कई परिवारों ने इस परियोजना के लिए बड़े त्याग किए हैं। इसके बावजूद आज उन्हीं लोगों को उजाड़ने के नोटिस देना
दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण है।
राकेश जमवाल ने कहा कि बीबीएमबी कॉलोनी में वर्षों से स्टाफ के लिए बनाए गए कई क्वार्टर खाली पड़े हैं, जिनकी वजह से क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है, लेकिन उन गंभीर समस्याओं पर बीबीएमबी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। इसके उलट, जो लोग ईमानदारी से अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को वह पहले भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उठा चुके हैं।
विधायक ने कहा कि इस मामले में बीबीएमबी चेयरमैन से शीघ्र बातचीत की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर भारत सरकार के संबंधित केंद्रीय मंत्री तक भी यह विषय उठाया जाएगा। फिलहाल 17 दुकानदारों को जारी किए गए नोटिसों को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीबीएमबी से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट मंगवाई गई है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि आखिर किन कारणों से चुनिंदा दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए।
राकेश जमवाल ने सभी व्यापारी भाइयों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती से स्थानीय व्यापारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीबीएमबी प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाएगा, ताकि वर्षों से बसे परिवारों को बेवजह उजड़ने का सामना न करना पड़े।



