पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल बोले नशे के खिलाफ़ सख्ती से निपटेंगे
रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 364.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दो विभिन्न मामलों में पुलिस ने 3 आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि मनाली क्षेत्र में 303 ग्राम चिट्टा के साथ संगत राम और उसकी पत्नी डिंपल को गिरफ्तार किया गया है। तो साथ ही भुंतर में 61.44 ग्राम चिट्टा के साथ अमित गुप्ता को पकड़ा गया है, जो जीरकपुर (पंजाब) का रहने वाला है। आरोपी के पास से 7200 रुपये नकद और एक बोलेरो वाहन (HP-01B-1263) भी जब्त किया गया है।
मदन लाल कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री के चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपियों के नेटवर्क और बैकग्राउंड की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि चिट्टा कहां से आया और कहां सप्लाई किया जाना था। उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह बेधड़क चलता रहेगा।

