समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी, को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान, कुल्लू में पूरे हर्षोल्लास, राष्ट्रीय गरिमा एवं उत्साह के साथ किया जाएगा। समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार ने की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री, रोहित ठाकुर होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि ढालपुर मैदान में ध्वजारोहण के उपरांत मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे।उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति और लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां समयबद्ध, समन्वित एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग परेड, मार्च पास्ट एवं ध्वजारोहण की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करे। मार्च पास्ट में पुलिस एवं गृह रक्षा बल के पुरुष एवं महिला जवानों के साथ-साथ आईटीबीपी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड से जुड़े विद्यार्थी तथा आपदा मित्र भाग लेंगे। उन्होंने परेड की रिहर्सल समय पर पूर्ण करने पर विशेष बल दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने समारोह में देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित उच्च गुणवत्ता वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ नशे, विशेषकर चिट्टा, के दुष्प्रभावों पर आधारित एक प्रभावशाली स्किट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ढालपुर मैदान में स्वच्छता व्यवस्था, मंच की साज-सज्जा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल तथा दर्शकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिवस आने वाली पीढ़ियों को देश की स्वतंत्रता और संविधान निर्माण में योगदान देने वाली महान विभूतियों के प्रति सम्मान एवं प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया कि इस दिन को केवल अवकाश के रूप में न लेते हुए अपने-अपने कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक आयुक्त जयबंती ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


