वर्ष 2026 की अब तक की सबसे बड़ी बरामद खेप
रेणुका गौतम , कुल्लू : कुल्लू पुलिस को नशे पर नकेल कसने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज सुबह ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भुंतर के निकट एक होटल में दबिश देकर 104 ग्राम चिट्टे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह चिट्ठे की खेप इस वर्ष यानी 2026 की हिमाचल प्रदेश में पकड़ी गई सबसे अधिक मात्रा है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू, मदन लाल कौशल ने पत्रकार वार्ता के दौरान जाकारी देते हुए बताया कि कुल्लू में बड़ा भूइन नामक क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में दबिश देकर 104 ग्राम चिट्टे समेत दो आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा है। एक आरोपी निखिल शर्मा, उम्र 32 वर्ष, पुत्र प्रेम चंद , पारला भुंतर निवासी है। जबकि दूसरा आरोपी शिव कुमार , उम्र 32 वर्ष, लुधियना निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिव कुमार लुधियाना से चिट्टे को कुल्लू में सप्लाई करने हेतु लाया था। दोनों ही आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज़ करके मामले की आगामी जांच की जा रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नशे का कारोबार कहां-कहां फैला हुआ है और गहराई से इसके बारे में पता लगाया जा सके।
साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जिला की तहसील निरमंड के नित्थर बाजार में खडी एक गाड़ी नं. HP35-8877 की। तलाशी ली गई। तलाशी के दोशन उक्त वाहन से 50 पेटियां देशी बरामद की गई। वाहन चालक दलाश निवासी सोनू, पुत्र धन बहादुर , के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


