रेणुका गौतम, कुल्लू : नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) हिमाचल प्रदेश स्टेट ब्रांच के लिए बड़े ग़ौरव का क्षण रहा, जब 17 नवंबर 2025 को बेंगलुरु के एक होटल में आयोजित समारोह में संस्था को एक प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया।
एनएबी हिमाचल प्रदेश स्टेट ब्रांच की सचिव शालिनी वत्स किमटा ने ‘इनेबल इंडिया’ (Enable India) द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट डिस्कवरी के तहत यह पुरस्कार प्राप्त किया। यह कार्यक्रम OSOM (ओपन स्काई, ओपन माइंड्स) थीम पर आधारित था।अभिनव ‘जुगाड़’ को मिला सम्मानएनएबी हिमाचल प्रदेश को यह पुरस्कार छात्रावास के कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए गए एक अभिनव ‘जुगाड़’ के लिए दिया गया। यह जुगाड़ विशेष रूप से नेत्रहीन (VI) बच्चों के कपड़ों को टैग करने के लिए बनाया गया था, जिससे वे आसानी से अपने कपड़ों की पहचान कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। यह साधारण-सा समाधान नेत्रहीन बच्चों के दैनिक जीवन में एक बड़ी समस्या का समाधान करता है।
इस अवसर पर, एनएबी हिमाचल प्रदेश की सचिव शालिनी वत्स किमटा ने इनेबल इंडिया और प्रोजेक्ट डिस्कवरी की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमें नेत्रहीन समुदाय के लिए और अधिक प्रभावी तथा रचनात्मक समाधान खोजने के लिए प्रेरित करता है।

