Tuesday, August 26, 2025
Homeकुल्लूमतदान केंद्रों के युक्तिकरण विषय पर बैठक आयोजित

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण विषय पर बैठक आयोजित

रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण संबंधित प्राप्त सुझावों और आपत्तियों तथा विद्यमान मतदान केंद्रों में आवश्यक संशोधनों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।   बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित उच्च शिक्षा तथा प्रारम्भिक शिक्षा और निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

    अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिला के मनाली विधान सभा क्षेत्र से 7 नए मतदान केंद्र निर्माण, एक मतदान केंद्र के भवन को बदलने तथा एक मतदान केंद्र को शिफ्ट करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 1 नए मतदान केंद्र निर्माण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसी तरह बंजार विधान सभा क्षेत्र से एक नए मतदान केंद्र निर्माण तथा एक मतदान केंद्र के भवन को बदलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। आनी विधान सभा क्षेत्र से भी एक नए मतदान केंद्र निर्माण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

    बैठक में ज़िला से प्राप्त सभी प्रस्तावों मतदान केंद्र निर्माण, मतदान केंद्र के भवन और मतदान केंद्र को शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गई।

Most Popular