पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की
रेणुका गौतम, कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के नशे में युवा धंसते जा रहें हैं। जिसके चलते आए दिन कभी चिट्टे का सेवन करते, तो कभी इसका व्यापार करते बहुत से युवा गिरफ्तार किए जा रहें हैं। इसी कड़ी के चलते मनाली पुलिस द्वारा जिला कुल्लू के ही एक स्थानीय युवा को 30.780 ग्राम चिट्टे सहित धर दबोचा गया है।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली पुलिस ने बीते दिन गश्त के दौरान मनाली के निकट 17 मील नाम के स्थान के पास 21 साल के सुनील चंद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक जिला कुल्लू की ही बंजार घाटी का रहने वाला है।
केडी शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ़ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। और आरोपी से चिट्टे को लेकर गहरी छानबीन की जा रही है। तो साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से आज के समय में युवा वर्ग नशे की लत से ग्रस्त होता जा रहा है, ऐसे में स्थानीय जनता को भी यदि कहीं से भी चिट्टे या किसी भी नशे के व्यापार को लेकर कोई भनक लगती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। क्योंकि पुलिस हमेशा नशे से निपटने के लिए तैयार बैठी है।