रेणुका गौतम, कुल्लू : “जिस तरह से ज़िला की पर्यटन नगरी मनाली में पशु तस्करी के बेलगाम होते मामले आ रहे हैं वह सब प्रशासन की लापरवाही बता रहें हैं। एक सप्ताह के भीतर ही पलचान और अटल टनल के पास मवेशियों से भरे दो ट्रकों को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है,” यह बात कुल्लू फलोत्पादक मंडल के महामंत्री रिमन सिंह ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं को बेरहम तरीके से रस्सियों से कसकर नाक में नकेल बांध कर तस्करी की जा रही है, जो काफ़ी पीड़ा दायक होता है। स्थानीय लोगों द्वारा और पुलिस द्वारा जब पशुओं की तस्करी करने वालों के ट्रैकों की तलाशी ली गई, तो पशु बड़े ही बेरहम तरीके से बड़ी संख्या में ट्रैकों में ठूंस ठूंस कर भरे गए थे जिसके चलते घुटन और दर्द से कुछ पशु मरे भी पाए गए।उन्होंने कहा कि इस बारे में स्थानीय लोगों का भी यही कहना है कि पशुओं की इस तरह खुलेआम तस्करी चिंता का विषय है। स्थानी लोगों ने ही सवाल उठाए हैं कि आखिर किस तरह से पुलिस के नाक के नीचे इस तरह से अवैध कार्य किया जा रहे हैं। ट्रकों की तलाशी नाकों पर की भी जाती है या नहीं।
रिमन सिंह ठाकुर ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इस तरह की पशु तस्करी के अपराध साल दर साल बढ़ रहें हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त कठोर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ठाकुर ने मांग की है कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।