10- 23 जुलाई तक हाेगी यात्रा
रेणुका गौतम, कुल्लू : आधिकारिक तौर पर श्रीखंड यात्रा आज शुरू हुई। मिल्क फैड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने यात्रा का दिखाई हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार उप मंडल अधिकारी (नागरिक) निरमंड मनमोहन सिंह, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ सहित यात्रा ट्रस्ट के सदस्ष और सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश की धार्मिक आस्था और साहस की प्रतीक श्रीखण्ड महादेव यात्रा 10 जुलाई से 23 जुलाई तक रही है। यात्रा की सभी तैयारियां ज़िला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। यात्रा में प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति रहेगी। 5 सेक्टरों में बांटा यात्रा मार्ग को बांटा गया है।
यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, होमेगॉर्ड और अभिमास को जिम्मा सौंपा गया है। तो साथी इस दौरान प्रशासन द्वारा भोजन के रेट भी निश्चित कर दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं से मनमानी करके अधिक पैसे न वसूले जा सके। तो वही मार्ग में स्वच्छता हेतु शौचालय इत्यादि का भी उचित प्रबंध प्रशासन द्वारा किया गया है।