Wednesday, July 30, 2025
Homeकुल्लूमनाली में होगा 3 दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल

मनाली में होगा 3 दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल

हिफा और प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजन

आदिल हुसैन, प्रतिभा रांटा और संजय मिश्रा होंगे मुख्यातिथि

रेणुका गौतम, कुल्लू :वर्तमान समय में युवाओं में फिल्म उद्योग के प्रति बढ़ते आकर्षण को लेकर जून महीने में मनाली में हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म और आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर आयोजकों का कहना है कि इस फेस्टिवल में 16 साल से अधिक आयु के छात्रों को फिल्म उद्योग से जुड़े विभिन्न रचनात्मक एवं तकनीकी क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी, ताकि जो भी इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो सही राह चुन सकें।

इस आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक राजा मल्होत्रा ने बताया कि 13,14 और 15 जून को मनाली के देवलोक में 3 दिवसीय यह आयोजन होगा। जिसे हिमाचल प्रदेश सरकार, पर्यटन विभाग, संस्कृति मंत्रालय और एनएसडी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाना है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस फेस्टिवल का मुख्य आयोजन यहां के युवाओं में फिल्म उद्योग के विभिन्न रचनात्मक पहलुओं को लेकर जानकारी प्रदान करना है, ताकि भविष्य में वह आसानी से इस उद्योग में अपनी जड़े जमा सके।

तो वहीं दूसरी तरफ को सहसंस्थापक अनुराग वशिष्ठ ने भी जून महीने में मनाली में आयोजित होने वाले इस महोत्सव को लेकर जानकारी दी और बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुछेक बेहतरीन फिल्मों को जनता के बीच पहुंचना होगा। वही इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीचएनएसडी यानी नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के बेहतरीन कलाकारों द्वारा नाट्य एवं अभिनय कला को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह हिमाचल प्रदेश की सरकार से आग्रह करेंगे कि प्रदेश में होने वाली फिल्मों की शूटिंग में यदि अतिरिक्त कलाकारों की आवश्यकता पड़ती है तो उनमें 40% हिमाचल के कलाकारों की भागीदारी की व्यवस्था की जाए। ताकि यहां के अभिनय कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग भी किसी न किसी जरिए से फिल्मी क्षेत्र से खुद को जोड़ सके।

उन्होंने यह भी बताया कि इस महोत्सव में जाने-माने फिल्मी चेहरे शामिल होने वाले हैं। महोत्सव को लेकर दी जाने वाली जानकारी हेतु आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्थापक राजा मल्होत्रा, सह- संस्थापक अनुराग वशिष्ठ,योशिता पारीक, रचनात्मक शहर निदेशक यान कपूर एवं सेल्स एंड एडमिन हेड श्रेया शर्मा भी मौजूद रहे।

Most Popular