Monday, October 13, 2025
Homeकुल्लूभाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

कहा पाकिस्तानियों को देश से बाहर करने में नाकाम है सरकार

रेणुका गौतम, कुल्लू: प्रदेश भाजपा द्वारा प्रत्येक जिला में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भाजपा का कहना है कि पहलगाम गांव में हुए आतंकवादी हमले के पश्चात देश की सरकार द्वारा पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाए गए थे। जिसके चलते जहां एक और सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ भारतवर्ष में रह रहे पाकिस्तानियों को यहां से खदेड़ कर बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि देश भर में यह मुहिम जोर पकड़ रही है। लेकिन प्रदेश भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ इस मामले को लेकर नाराज नजर आ रही है।

जिला मुख्यालय कुल्लू में भी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की गई, जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर, पार्टी के दिग्गज नेता महेश्वर सिंह, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, ज़िला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद, धनेश्वरी ठाकुर, रुकमणी जोशी और अनुपमा कंबोज सहित बहुत से भाजपा के दिग्गज नेता एवं नेत्रियां शामिल हुए। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की रक्षा के लिए चौकन्नी नहीं नजर आ रही, यही वजह है कि वह यहां से पाकिस्तानियों को खरीदने में आलस कर रही है। इसी मांग को इसी बात को लेकर जिला भाजपा द्वारा जिसमें प्रदेश से पाकिस्तानियों को शीघ्र प्रदेश से हटाए जाने की मांग रखी गई है, ताकि प्रदेश सुरक्षित हो सके।

प्रदेश सरकार द्वारा जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुक्खू सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के पश्चात उपयुक्त कुल्लू को के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह मांग रखी गई है कि शीघ्र पाकिस्तानियों को प्रदेश से बाहर किया जाए। ज्ञापन सौंपने के पश्चात गोविंद सिंह ठाकुर मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से कभी केंद्र में तो कभी प्रदेश में कांग्रेस के नेता पहलगाम हमले को लेकर लचीलापन दिखा रहे हैं और देश की सुरक्षा को प्रधानमंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं, यह सच में शर्मनाक है। उन्होंने कहा की ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों के लिए राजनीति पहले है और देश प्रेम बाद में। गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि ऐसे बुरे वक्त में राजनीति पीछे रखकर देश की रक्षा के लिए मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।

Most Popular