Friday, April 25, 2025
Homeकुल्लू29.700 ग्रा. चिट्टे सहित 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

29.700 ग्रा. चिट्टे सहित 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिस तरह से प्रदेश में चिट्टे का जंजाल फैलता जा रहा है, पुलिस प्रशासन भी इस चुनौती से निपटने के लिए मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी कड़ी के चलते मनाली पुलिस द्वारा चिट्टे सहित दो युवक दबोचने का मामला सामने आया है।
पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 25.02.2025 को पुलिस थाना मनाली की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नगर नियोजन कार्यालय मनाली के समीप होटल तिरुपति क्लासिक में दबिश दी गई। होटल के कमरा नंबर 106 की नियमानुसार तलाशी के दौरान दो युवकों के कब्जे से 29.700 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 व 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Most Popular