Thursday, February 20, 2025
Homeजन चेतनाबाल अधिकारों को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन

बाल अधिकारों को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन

रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति/केलांग : ज़िला की पंचायत शांशा में बाल अधिकारों को लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई लाहौल- स्पीति द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान प्रशांत द्वारा की गई। जिसमें बालकों के अधिकारों व संरक्षण अधिनियम, योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

इस शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी हीरा नन्द ने दतक ग्रहण, किशोर न्याय एवं संरक्षण अधिनियम 2015-16, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व 19, जिला बाल संरक्षण इकाई की भूमिका इत्यादि विषयों पर लोगोँ को जागरुक किया। साथ ही तहसील कल्याण अधिकारी राजेश ने वह दिन योजना पर अपने विचार रखे तथा विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी। आयुष विभाग से डॉ० महेश व डॉo आशीष ठाकुर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सुप्रजा, व्योमित्र, आयु विधा, करुन्य, सर्वोदय योग तथा आयुष मेडिकल मोबाइल आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की।

इस मौक़े पर संरक्षण अधिकारी संस्थागत जोगिंदर कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने के उपाय, बाल विवाह, बाल श्रम इत्यादि विषयों पर जानकारी दी। पुलिस विभाग से सहायक उप-निरीक्षक सुशील ने पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की, शिविर में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 1091 व गुड़िया हेल्प लाइन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

बाल अधिकारों एवं संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से आयोजित इस कार्यशाला के अंत में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान प्रशांत ने उनकी पंचायत में जागरूकता शिविर लगाने के लिए विभाग का आभार जताया। और इस बात पर बल दिया कि सभी लोगों को समय रहते बाल अधिकारों के प्रति सजग व संवेदनशील रहना होगा और किशोरों को सुरक्षित व पारिवारिक मौहौल प्रदान करने में सहयोग करना भी बहुत आवश्यक है।

Most Popular