Saturday, April 19, 2025
Homeकुल्लूरिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी महिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी महिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

रेणुका गौतम, कुल्लू: ज़िला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ₹1,10,000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है, साथ ही विभाग इन्स्पेक्टर और चपरासी भी धरे गए हैं।

पहले फूड इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करते हुए भी इस अधिकारी भविता टंडन पर ओपरी कमाई के बहुत आरोप लगते रहे हैं। लेकिन आज बतौर असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर आ जाने पर रिश्वतखोरी की आदत महंगी पड़ी।

काबिल-ए-गौर है कि फूड सेफ्टी एक्ट की धौंस दिखाते हुए मनाली के एक होटलियर से इस अधिकारी ने ₹2,00000 की मोटी रकम मांगी। मामले की शिकायत होटलियर द्वारा विजिलेंस विभाग में की गई। और विजिलेंस ने इस महिला अधिकारी को ₹1,10,000 की मोटी रकम वसूलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। साथ में इसी विभाग का एक इंस्पेक्टर और एक चपरासी भी गिरफ्त में आए हैं। हालांकि आम जनता बहुत हैरान है कि आखिर इतने बड़े पद पर आसीन होते हुए इतनी मोटी तनख्वाह लेने पर भी ऐसी हरकतें क्यों ? यह गिरफ्तारी जनता में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। 

Most Popular