Sunday, January 5, 2025
Homeकुल्लूअंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित

 अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने की कल्चरल कमेटी के साथ बैठक

रेणुका गौतम, कुल्लू : 7 दिनों तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू को लेकर आजकल प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। इसी के चलते जिला मुख्यालय कुल्लू में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार की अध्यक्षता मे कल्चरल कमेटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव मे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे मे समीक्षा की गई। 

बैठक में निर्णय लिए गए कि इस बार रथ ग्राउंड में एक अलग से मंच स्थापित किया जाएगा। जहाँ दोपहर 1:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। तथा सांय 5:30 बजे से कला केंद्र में रात्रि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं। कला केंद्र में प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय दलों, राष्ट्रीय दलों तथा स्थानीय दलों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार दशहरा उत्सव के दौरान प्रदर्शनी ग्राउंड में स्थानीय बैंड भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दशहरा उत्सव में रोज़ाना शाम 8:10 बजे मुख्याथिति का स्वागत किया होगा।  

दशहरा उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर आयोजित इस बैठक के दौरान उत्सव में प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक दलों एवं कार्यक्रमों से सम्बंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में शशिपाल नेगी सहायक आयुक्त, सुनैना शर्मा जिला पर्यटन अधिकारी, सुनीला ठाकुर जिला भाषा अधिकारी, सुरभि नायब तहसीलदार, जय प्रकाश शर्मा सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी भी मौजूद रहे।

Most Popular