शिमला : हिमाचल पुलिस की ओर से 1063 पदों के लिए करवाई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद अब 30 सितंबर से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। इंटरव्यू के लिए 12705 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है। पुलिस मुख्यालय शिमला ने सभी जिलों की भर्ती कमेटियों के चेयरमैनों को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों में टेस्ट शेड्यूल जारी कर दें।
आइजी ट्रेनिंग हिमांशु मिश्र ने बताया साक्षात्कार 15 अंक का होगा और पहली बार टैबलेट की मदद से भर्ती कमेटी के सदस्य अंक दर्ज करेंगे। एक बार अंक दर्ज होने के बाद बदले नहीं जा सकेंगे।
हिमाचल पुलिस भर्ती इस बार काफी विवादों में रही है। इसके आधार पर सरकार ने भर्ती परीक्षा रद कर दी। इस फर्जीवाड़े के तार कई राज्यों से जुड़े पाए गए। मामले में 30 के करीब लोगों का गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने इसके बाद सितंबर में परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें नकल रोकने के लिए जैमर तक लगाए गए। अब साक्षात्कार का दौर शुरू हो रहा है। इसमें किसी तरह की चूक न हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है।