Wednesday, October 15, 2025
Homeshimlaहिमाचल सरकार ने बजट सत्र के बीच बदले 12 तहसीलदार

हिमाचल सरकार ने बजट सत्र के बीच बदले 12 तहसीलदार

हिमाचल सरकार ने बजट सत्र के बीच 12 तहसीलदार और एक कंसोलिडेशन ऑफिसर के तबादले किए हैं।
तबादला आदेशों के अनुसार विनोद कुमार को नेरवा, रवीश चंदेल को नौहराधार, गुरमीत को जुब्बल, नीलाक्ष शर्मा को ननखड़ी, भावना वर्मा को सलूनी चंबा, मनमोहन जिष्टु को सिलाई सिरमौर, सार्थक शर्मा को रोहडू, हुसन चंद को गलोड़ हमीरपुर, दीक्षांत ठाकुर को शाहपुर कांगड़ा, सुमेध शर्मा को ददाहु सिरमौर, सुनील चौहान को थुरल कांगड़ा, नीलम कुमारी को चंबा और संतराम को गोहर ट्रांसफर किया गया है।

Most Popular