Thursday, November 21, 2024
Homeकुल्लूडॉक्टरों ने बिगाड़ा पत्रकारों का स्वास्थ्य

डॉक्टरों ने बिगाड़ा पत्रकारों का स्वास्थ्य

सीएमओ-11 ने किया कब्ज़ा एक दिवसीय मैच पर

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कल्लू के ढालपुर मैदान में आज सीएमओ-11और प्रेस क्लब के बीच एक दिवसीय रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

कैप्टन एवं प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रेस क्लब की टीम 17 ओवरों पर ही आल आउट होते हुए सीएमओ इलेवन के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं सीएमओ इलेवन ने 19.5 ओवरों में यह लक्ष्य पूरा कर जीत अपने नाम दर्ज की। जीत के साठ ही सभी डाक्टर खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे सुभाष चंद्र शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मेन ऑफ द मैच का खिताब डाक्टर शुभम के नाम रहा जिन्होंने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम योगदान दिया।

वहीं मुख्यातिथि ने कहा कि डॉक्टरों और पत्रकारों के बीच जो मैच हुआ वह बेहद सौहार्दपूर्ण रहा, डाक्टर जहां दिनरात लोगों की जान बचाने में लगे रहते हैं वहीं पत्रकार भी समाज का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास सराहनीय है और प्रेस को सभी के साथ उस तरह के मैच खेलने चाहिए। इस अवसर पर प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि डाक्टर और पत्रकार दिनरात काम करते हैं और इस तरह के मैचों से जहां तनाव दूर होता है वहीं एक दूसरे से रूबरू होने का मौका भी मिलता है। साथ ही उन्होंने हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले प्रेस क्लब ट्रॉफी को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रेस क्लब ट्रॉफी का भी शीघ्र आयोजन किया जाएगा।

Most Popular