बेक़सूर युवाओं को सज़ा न दे सरकार
जिन पोस्ट कोड्स में नहीं हैं कोई धांधली, उनके परिणाम तुरंत जारी करे सरकार
भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का रास्ता निकाले सरकार
कहां गई पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी देने की गारंटी
जिन पोस्ट कोड्स में नहीं हैं कोई धांधली, उनके परिणाम तुरंत जारी करे सरकार
भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का रास्ता निकाले सरकार
पुलिस भर्ती में अनियमितता आने पर हमने फिर से करवाई प्रक्रिया
शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कर्मचारी चयन आयोग के लंबित पड़े परीक्षा परिणामों को जल्दी से जल्दी घोषित करे और चयनित अभ्यर्थियों को नित्युक्तियां दें। लाखों युवा इन परीक्षा परिणामों का इंतज़ार कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में ही एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे के साथ पाँच लाख सरकारी नौकरी देने की गारंटी दी थी। लेकिन सात महीनें हो गये हैं और अब तक एक भी नई भर्तियां नहीं निकाल पाई है। जबकि पिछले सरकार के द्वारा निकाली गई भर्तियों के परीक्षा परिमाण रोक रखा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हज़ारों पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हो गई है लेकिन सरकार जानबूझकर इन सभी परीक्षाओं के परिणाम नहीं निकाल रही है। परीक्षा परिणाम न निकलने की वजह से लाखों युवाओं का भविष्य अधर में हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के कुछ पोस्ट कोड में पेपर लीक के मामले सामने आये हैं। हम दोषी को सख़्त से सजा देने के पक्ष में हैं लेकिन परीक्षा का परिणाम न घोषित करके सरकार परीक्षार्थियों को सज़ा दे रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दोषियों को सज़ा देने के लिए सरकार जाँच प्रक्रिया में तेज़ी लाए और साथ ही साथ भर्ती प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाए। भर्ती प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा करनेना का रास्ता भी निकाले।
जिन पोस्ट कोड्स में नहीं हैं कोई धांधली, उनके परिणाम तुरंत जारी करे सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन पोस्ट कोड में पेपर लीक की बात सामने नहीं आई है। सरकार जल्दी से जल्दी उनके परीक्षा परिणाम घोषित करे और चयनित हुए युवाओं की नियुक्तियां सुनिश्चित करे। सरकार जाननूझकर परीक्षा परिणाम निकालने में देर कर रही है। युवाओं के भविष्य के साथ हम खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का रास्ता निकाले सरकार: नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन पोस्ट कोड में किसी प्रकार की धांधली हुई है, उनकी भी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का रास्ता निकाले। आख़िर युवा कितने समय तक जाँच और परीक्षा परिणामों का इंतज़ार करेंगे।
पुलिस भर्ती में अनियमितता आने पर हमने फिर से करवाई प्रक्रिया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे समय में भी पुलिस भर्ती के मामले में अनियमितता का मामला सामने आया था। हमने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की और पेपर लीक माफियाओं को जेल भेजा और तत्काल परीक्षा करवाकर निर्धारित समय के अन्दर परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिससे युवाओं को जल्दी से जल्दी रोजगार मिला। हमने लगभग 1334 युवाओं को नौकरी दी। कांग्रेस सरकार भी इस तरह काम कर सकती थी लेकिन नहीं किया, क्योंकि युवाओं को रोज़गार देना कांग्रेस की मंशा ही नहीं।