Saturday, January 24, 2026
Homeकुल्लूकुल्लू की लगघाटी में 855 ग्राम चरस सहित एक युवक गिरफ्तार

कुल्लू की लगघाटी में 855 ग्राम चरस सहित एक युवक गिरफ्तार



रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला में नशे के सौदागरों पर पुलिस की गिरफ्त दिनोंदिन और मजबूत होती जा रही है। इसी के चलते एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल विंग द्वारा लगघाटी में एक युवक के कब्जे से 855 ग्राम चरस बरामद करने का मामला सामने आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल विंग ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वही आरोपी से भी ज़ब्त चरस को लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी एनटीएफ़ हेमराज वर्मा ने बताया कि टीम को एक युवक द्वारा चरस की तस्करी करने की सूचना मिली। एनटीएफ की टीम द्वारा लगघाटी के तेलंग गांव के समीप नाका लगाया, जिस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार सामने टीम को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर टीम ने आरोपी युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 855 ग्राम चरस बरामद की गई। एनटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव, निवासी दोगरी, तहसील कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुल्लू सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है, पुलिस की टीम भी आरोपी युवक से मामले बावत पूछताछ कर रही है।

Most Popular