Sunday, December 22, 2024
Homehimachalअविनाश राय खन्ना ने हिमाचल के राज्यपाल और मानव अधिकार आयोग के...

अविनाश राय खन्ना ने हिमाचल के राज्यपाल और मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

  • शराब के ठेके पर जताई आपत्ति, आंगनवाड़ी को हटाने का निर्णय गलत

शिमला, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को और मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा।

पत्र में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला का जिक्र किया गया जहां आंगनवाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने की बात की गई है और जो उसके समीप एक शराब का ठेका खोला गया था। उस ठेके का वहीं पर स्थान देने का जिक्र है।
उन्होंने बताया की सरकार के ऐसे निर्णय से आम जनता के अंदर काफी रोष है, आंगनवाड़ी हिमाचल प्रदेश के बच्चों का भविष्य बनाने का कार्य करता है और शराब का ठेका उनके भविष्य को बिगाड़ने का कार्य करता है। उन्होंने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि इस पत्र पर उचित कार्यवाही की जाए।

उन्होंने मानव अधिकार आयोग को लिखा है कि यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है और जिस सरकारी मुलाजिम ने इस प्रकार का निर्णय लिया है वह ठीक नहीं है। इसके ऊपर मानव अधिकार आयोग को भी उचित कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की सरकार बिना सोचे समझे निर्णय ले रही है और यह निर्णय दर्शाता है कि हिमाचल प्रदेश में एक कमजोर प्रशासन चल रहा है।

Most Popular