Sunday, December 22, 2024
Homeकुल्लूजिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगघाटी...

जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगघाटी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रेणुका गौतम, कुल्लू : ग्राम पंचायत मनगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोगरी में आज राष्ट्रीय किशोर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत मनगढ़, ढूंन्खरी तथा गाहर के लोगों ने स्वास्थ जांच का लाभ उठाया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। सहायक सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी ने शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान कुल्लू से आए स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड द्वारा आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ एवं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस के अलावा शिविर में जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र, कुल्लू की टीम द्वारा विकलांग व्यक्तियों की पुनर्वास आवश्यकताओं का आंकलन किया गया। सहायक आयुक्त ने कहा कि शिविर में स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच, हिमोग्लोबिन के लिए रक्त परिक्षण, बीएम्आई मोनिटरिंग की गई। शिविर में कुल 280 लोगों ने पंंजिकरण करवाया, जिसमें नेत्र जांच के 85, हड्डी रोग के 88, स्कूली छात्र 106 लोगों की जांच तथा 8 विकलांग व्यक्तियों का पुनर्वास आवश्यकताओं का आकलन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें खिमी राम प्रथम, सुरेंदर द्वितीय व कमलेश तृतीय स्थान पर रहे। शिविर में 100 लोगों को निःशुल्क हाइजीन किट भी उपलब्ध की गई । इस शिविर में रेडक्रॉस के सचिव विनोद मोदगिल, सीएमओ डा. नागराज , उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल, ग्राम पंचायत मनगढ़ की प्रधान रीना देवी, प्रधान शकुंतला देवी और रेड्क्रोस की आजीवन सदस्य विमला देवी उपस्थित रहे।

Most Popular