कुल्लू : जिला कुल्लू में भुंतर त्रेहण रोड में सरकारी बस हादसे का शिकार हुयी है और मिली जानकारी के अनुसार लगभग बस में 6 से 9 लोग सवार थे और जिसमे दो लोगो की मृत्यु होने की जानकारी मिल रही है और घायलों को इलाज़ के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है। वही अभी घायलों और मृत्यु हुए लोगो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


