Sunday, December 22, 2024
Homeकुल्लूशैयाग्रस्त रोगी के लिए जीवनदाई साबित हुआ मॉक ड्रिल

शैयाग्रस्त रोगी के लिए जीवनदाई साबित हुआ मॉक ड्रिल

कुल्लू : जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है मॉक ड्रिल आज एक जरूरतमंद इंसान के लिए वरदान साबित हुई है । मामला है जिला की जिन्दौड पंचायत के नागचा गाँव का। जहां आज मेगा मॉक ड्रिक का आयोजन किया जा रहा था, इसी दौरान यह सूचना मिली कि गाँव के एक घर में एक ग्रामीण काफी समय से शैयाग्रस्त है तथा उसे तुरंत ही स्वास्थ्य सहायता की सख़्त दरकार है।

मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर मौजूद उपमंडल अधिकरी विकास शुक्ला ने इस व्यक्ति को उठाकर एम्बुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाने के निर्देश दिए। मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस, शसस्त्र सीमा सुरक्षा बल तथा आईटीबीपी के जबानों ने लगभग तीन किलोमीटर की एकदम ढलानदार पहाड़ से पर उठाकर रोगी को सड़क तक पहुँचाया। और उसे एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। निसंदेह यह मॉक ड्रिल जहाँ आपदा के समय पर उचित तरीके से आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए एक बेहतर अभ्यास रही, तो इस ग्रामीण व्यक्ति के लिए जीवनदायिनी भी साबित हुई।

Most Popular