नाहन-कुमारहट्टी शिमला नेशनल हाईवे पर एक ट्रक एचपी 52डी1877 अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके कारण करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा। ट्रक पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस तर्जक मे अवैध शराब भी थी। इसी कारण छलक के फरार होने की बात की जा रही है। इस सम्बंध में जांच की जा रही है। एचआरटीसी ने अपनी हरिद्वार शिमला रामपुर, पांवटा साहिब शिमला सुपर फास्ट तथा अन्य बसों को वाया पंचकूला भेजा जबकि नाहन शिमला का एक रूट रद्द किया गया। टक में अलग से कैबिन बना शराब ले जाई जा रही थी।
Trending Now