Tuesday, July 22, 2025
Homehimachal23 अप्रैल को प्रसिद्ध अभिनेत्री जूही बब्बर कुल्लू में करेंगी नाटक का...

23 अप्रैल को प्रसिद्ध अभिनेत्री जूही बब्बर कुल्लू में करेंगी नाटक का मंचन

 अटल सदन में शाम 5:00 बजे होगा कार्यक्रम

रेणुका गौतम, कुल्लू : प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर की बेटी  जूही बब्बर सोनी 23 अप्रैल को कुल्लू आ रही है। दरअसल वह अटल सदन में  एक नाटक “विद लव आपकी सैयारा” का मंचन करेंगी। एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं यह नाटक लिखा है, निर्देशित किया है और स्वयं इसमें अभिनय करने जा रही हैं। उन्होंने अपने नाटक की प्रस्तुति को लेकर सभी जिलावासियों को अटल सदन में 23 अप्रैल शाम 5:00 बजे पहुंचने के लिए आमंत्रित किया है। 

     इस कार्य के लिए उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश का तहे दिल से आभार भी जताया है। बता दें कि हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ थिएटर जगत की भी एक प्रसिद्ध और जानी-मानी अभिनेत्री है।

Most Popular