Wednesday, August 13, 2025
Homeकुल्लूपीज पैराग्लाइडिंग साइट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारना अगला मकसद : सीपीएस...

पीज पैराग्लाइडिंग साइट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारना अगला मकसद : सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू ढालपुर मैदान के लिए साथ लगते पहाड़ पर स्थित पीज नामक स्थान से मुख्य संसदीय सचिव वन पर्यटन, ऊर्जा एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा आज पैराग्लाइडिंग का आगाज किया गया। जिसमें तकरीबन 50 पैराग्लाइडर्स शामिल हुए। शहर की जनता में भी पैराग्लाइडिंग साईट पीज के आगाज़ को लेकर बहुत उत्सुकता और रोमांच देखने को मिला।

 इस मौके पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश सरकार की जमकर सराहना की और कहा कि सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन से एक विकासात्मक बदलाव प्रदेश में साफ तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन हितैषी नीतियों तथा विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

  जिला में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर भी उन्होंने बात की और कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा जिला कुल्लू में पर्यटन के विकास हेतु 238 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, जो सच में काबिले तारीफ है। 

 ज़िला मुख्यालय ढालपुर के साथ लगते पहाड़ पर स्थित पीज से पैराग्लाइडिंग के आगाज मौके पर बात करते हुए सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह तो सिर्फ आगाज है, परंतु भविष्य में उनका मकसद इस पैराग्लाइडिंग साइट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। जिसके लिए बाकायदा भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स आयोजित करवाने की भी उनकी योजना है। ताकि जिला की यह पैराग्लाइडिंग साइट पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान बना सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीज में पैराग्लाइडिंग साईट पर आवश्यक सुविधाओं को विकसित किया जाएगा, जिनमें पार्किंग, वे साइड एमेनिटीज इत्यादि का प्रावधान किया जाएगा।अगर यहां पर बेहतर सुविधाओं को विकसित किया जाता है तो यकीनन क्षेत्र में पर्यटक अधिक से अधिक रुकना चाहेंगे, जिससे जिला में पर्यटन के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ रिवर राफ्टिंग, बिजली महादेव के लिए रोपवे इत्यादि सहित बहुत से आवश्यक कदम उठाकर जिला में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि पर्यटन से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सके।

   इस मौके पर उनके साथ रुपए कुल्लू आशुतोष गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक रूप से स्वागत व अभिनंदन किया। नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंत्र महंत ने मुख्य अतिथि व उपस्थित लोगों  का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी दीप्ति मंढोत्रा, विधानसभा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हिम सिंह ठाकुर सहित  बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Most Popular