Saturday, January 24, 2026
Homehimachalनिरमंड बागीनाला कुर्पन खड्ड में गिरा टिप्पर, चालक सहित तीन की मौके...

निरमंड बागीनाला कुर्पन खड्ड में गिरा टिप्पर, चालक सहित तीन की मौके पर मौत

कुल्लू:-बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक डंपर HP 35A 3567 बागीनाला में सत्संग भवन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डंपर सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई क़ुर्पन खड्ड में जा गिरा जिसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है।

एक व्यक्ति के शव को खड्ड बहाकर करीब 200 मीटर दूर पुल तक ले गई है जबकि दो अन्य व्यक्तियों के शव डंपर के पास ही बरामद हुए हैं। मृतकों की पहचान मौईन निवासी मिंटा और अंकित जबकि एक व्यक्ति गुड्डू झलैर गांव सराहन के रूप में हुई है। तीनों व्यक्तियों की उम्र 35 से 40 साल बताई जा रही है। पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Most Popular