शिमला : पंचायत चौकीदार यूनियन ने ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के मुख्य्मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और दो सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। चौकीदार यूनियन ने मांग पत्र में मांग की है कि बजट सत्र में पॉलिसी बनाई जाए। पंचायत में अपना आठ साल पूरा करने वाले सभी चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाया जाए और पंचायत में 15 साल पूरा करने वाले सभी चौकीदारों को नियमित किया जाए। इसके लिए मंत्री पंचायतीराज विभाग को मुख्यमंत्री ने यूनियन के साथ बैठ कर मसौदा तैयार करने को कहा।
Trending Now