Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लू13 से 18 मार्च तक अटल सदन में होगा राज्य स्तरीय नाट्योत्सव

13 से 18 मार्च तक अटल सदन में होगा राज्य स्तरीय नाट्योत्सव

 Pic for the reference purpose only

           रेणुका गौतम, कुल्लू : “13 से 18 मार्च तक कुल्लू स्थित अटल सदन में राज्य स्तरीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा”, यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग लुप्त हो रही लोक कलाओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु प्रयासरत है। 

      उन्होंने यह भी कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विभाग रंगकमिर्यों व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित व अपनी प्रतिभा को प्रदशिर्त करने के लिए समय-समय पर मंच प्रदान करने की व्यवस्था करता है। इसी के दृष्टिगत भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 13 से 18 मार्च 2023 तक अटल सदन भवन के अंतरंग सभागार में छः दिवसीय नाट्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन सायं 4:30 बजे से 7ः00 बजे तक एक समकालीन नाटक व एक लोक नाट्य का मंचन किया जाएगा। 

रजिस्ट्री नाट्य उत्सव के दौरान रोज़ाना होने वाले नाटकों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 13 मार्च को प्रणव एण्ड बियोण्ड थियेटर, सोलन द्वारा ‘मैट्रिक‘ नाटक व आसरा संस्था, राजगढ़, सिरमौर के लोक कलाकारों द्वारा ‘सिंहटू’, 14 मार्च को संवाद युवा मण्डल, मण्डी द्वारा ‘आखिरी खत’ नाटक व वीर नाथ युवक मण्डल, फोजल, कुल्लू के लोक कलाकारों द्वारा लोक नाट्य ‘हाॅरन’, 15 मार्च को संकल्प रंगमण्डल, शिमला द्वारा ज्ीम ळसंेे उमदंहमतपम नाटक व साहिल म्यूजिकल ग्रुप, हमीरपुर के लोक कलाकारों द्वारा लोक नाट्य ‘दहाजा’, 16 मार्च को ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन, कुल्लू द्वारा ‘भगवान का पूत’ नाटक व स्वर संगम लोक कला मंच, शिमला के लोक कलाकारों द्वारा लोक नाट्य ‘करियाला’, 17 मार्च को उड़ान थियेटर ग्रुप, बिलासपुर द्वारा ‘खेल दो’ नाटक व माण्डव्य कला मंच, मण्डी के लोक कलाकारों द्वारा लोक नाट्य ‘बांठड़ा’, 18 मार्च को स्टैप्को, नाहन, सिरमौर द्वारा ‘डाकघर नाटक’ व महोदव खेल एवं सांस्कृतिक कला मंच, किन्नौर द्वारा लोक नाट्य ‘हरिङफो का मंचन किया जाएगा।

Most Popular