Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूलगघाटी के घलियाणा गांव में मकान जला, साढ़े 3 लाख रुपए का नुक्सान 

लगघाटी के घलियाणा गांव में मकान जला, साढ़े 3 लाख रुपए का नुक्सान 

लग घाटी के घलियाणा गांव में आग से जला हुआ मकान

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला की लगघाटी के घलियाणा गांव में आग लगने से एक मकान के जलकर राख होने का मामला सामने आया है। घटना में साढ़े 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि सूचना मिलने ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और साथ में सटे तीन मकानों को भी आग से बचाया। 

        दमकल विभाग कुल्लू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमकल केंद्र कुल्लू को सूचना मिली कि लगवैली के गांव घलियाणा में एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम वाहन लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हुई। स्थानीय लोगों के सहयोग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग में भागचंद का डेढ़ मंजिला 2 कमरों वाला लकड़ी से बना चादरनुमा मकान पूरी तरह जल चुका है। आग से घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राज्य विभाग की टीम आग से हुए नुकसान का जायजा ले रही है और प्रभावित परिवार की आवश्यक और हर संभव सहायता की जा रही है।

लगघाटी के घलियाना गांव में आग से जला मकान

Most Popular