Saturday, July 12, 2025
Homeकुल्लूविशाल जसवाल की वीडियो एलबम का विमोचन

विशाल जसवाल की वीडियो एलबम का विमोचन

विशाल जसवाल की एल्बम का विमोचन करते डीपीआरओ कुल्लू

डीपीआरओ कुल्लू ने किया विमोचन

 रेणुका गौतम, कुल्लू : प्रसिद्ध कलाकार विशाल जसवाल का हिंदी गीत पल मार्किट में उतर आया है। बुधवार को कलाकार विशाल जसवाल की इस एलबम का विमोचन डीपीआरओ कुल्लू नरेंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

  गौरतलब है कि इससे पहले जसवाल 8 गीतों को गा चुके है। जिसमें मामा एलबम यू ट्यूब में धमाल मचा चुका है और यह गीत चार लाख मिलियन देखा जा चुका है। इस अवसर पर विशाल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गीत गाने का शौक था और आज वह इस मुकाम पर खरा उतर रहे है।  अपनी संगीत की शिक्षा बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी व सोमदेव कश्यप उनके संगीत गुरु हैं और संगीत की शिक्षा वे चंडीगढ़ से ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके गीतों की सन्नी दयोल भी तारीफ कर चुके हैं। इससे पहले वे अधूरी सी बातें,जानेअनजाने, मामा, शिवशंभु, महादेव, भोलेनाथ आदि एलबम बना चुके हैं। 

         उन्होंने कहा कि दर्शकों के प्यार से उनके हौसले बुलंद काफी हैं। इस अवसर पर डीपीआरओ कुल्लू, नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस तरह की पहल सराहनीय है और सभी प्रतिभावान बच्चों को अपना हुनर बेहिचक दिखाना चाहिए। 

विशाल जसवाल की एल्बम का विमोचन करते डीपीआरओ कुल्लू

Most Popular