नगर परिषद कुल्लू कर रही ऑटो स्टैंड का निर्माण
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र गांधीनगर में अब ऑटो भी पार्क हो सकेंगे। ऑटो के पार्क होने से जहां ऑटो चालकों की समस्या हल होगी, वहीं स्थानीय लोगों को भी 24 घंटे ऑटो की सुविधा मिल सकेगी। नगर परिषद कुल्लू के द्वारा गांधीनगर में ऑटो स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर यहां पर ऑटो की सुविधा भी स्थानीय लोगों को मिलेगी।
मंगलवार को ऑटो स्टैंड के निर्माण कार्य का स्थानीय पार्षद अमीना राजगौर के द्वारा भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान ऑटो यूनियन के चेयरमैन राजकुमार भी उपस्थित रहे। वही,वार्ड नंबर 11 की पार्षद अमीना राजगौर ने ऑटो पार्किंग में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि जल्द इसका निर्माण किया जाए।
कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 के पार्षद अमीना का कहना है कि यहां पर लोगों को शहर जाने के लिए ऑटो की काफी जरूरत रहती है। लेकिन यहां पर ऑटो स्टैंड न होने से जनता को असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद के द्वारा ऑटो स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही ऑटो स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा और यहां पर 1 दर्जन से अधिक ऑटो पार्क हो सकेंगे। ताकि आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय लोगों को ऑटो की सुविधा मिल सके ।
ऑटो यूनियन कुल्लू के चेयरमैन राजकुमार ने नगर परिषद कुल्लू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्षद के द्वारा जो ऑटो स्टैंड बनाया जा रहा है, उससे ऑटो चालकों को काफी सुविधा मिलेगी। क्योंकि ऑटो स्टैंड न होने पर कई बार ऑटो सड़क किनारे पार्क किए जाने पर पुलिस के द्वारा चालान किया जाता था। ऐसे में ऑटो स्टैंड बनने से यहां पर स्थानीय लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी।