डीसी से मिली भुंतर सुधार समिति व प्रयास संस्था
रेणुका गौतम, कुल्लू: जिला के अंतर्गत पड़ने वाले भुंतर में व्यास -पार्वती नदी संगम स्थल जिया को पर्यटन व धार्मिक दृष्टि से निखारने के लिए भुंतर सुधार समिति, प्रयास फाउंडेशन संस्था भुंतर मंगलवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिली। डीसी कुल्लू ने आश्वासन दिया की जिया संगम को निखारने के प्रयास किए जाएंगे । गौरतलब है कि यही संस्थाएं गत दिनों डीएफओ पार्वती क्षेत्र से भी मिली थी , जिसके फलस्वरूप विभाग की ओर से संगम को निखारने का प्रारूप तैयार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है । उपरोक्त संस्थाओं के सदस्यों का कहना है कि जिया संगम को विकसित करने के मकसद से वे स्थानीय विधायक सुंदर ठाकुर से भी मिलेगी। विधायक का सपना भी संगम को विकसित करने का है। पिछले कार्यकाल में भी उनकी कोशिश जिया संगम को विकसित करने की रही है ।
काबिले गौर है कि जिला कुल्लू के भुंतर स्थित धार्मिक संगम स्थल को सही तरीके से अगर निखारा और विकसित किया जाता है, तो भविष्य में क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। इस संगम स्थल पर जिला भर के देवी-देवता व श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। हर वर्ष नवरात्रे, सक्रांति व अन्य धार्मिक तिथियों में कुल्लू के कोने-कोने से देवी- देवता यहां पवित्रर स्नान हेतु आते हैं।भादो माह की बीस प्रविष्टे को हजारों की संख्या में श्रद्धालु संगम स्थल पर उमड़ते है । गौरतलब है कि जिया संगम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की अस्थियों का विसर्जन भी किया गया था। इस स्थल पर देवताओं व श्रद्धालुओं को बैठने की उचित व्यवस्था, महिलाओं को नहाने के लिए स्नान घाट, स्वर्ण वाटिका आदि से आकर्षक बनाने की योजना है। वही अस्थियों के विसर्जन के लिए भी स्थान निश्चित होना चाहिए।
यदि पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो भी यहां भरपूर संभावनाएं हैं, क्योंकि यहां कुदरत का सौंदर्य अपने चरम पर है। संगम स्थल को निखारनें से यकीनन कुल्लू – मनाली पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे । इस स्थल को पर्यटन व धार्मिक दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से भुंतर सुधार समिति, प्रयास संस्था, जिया पंचायत सहित ग्रामीण लगातार प्रयासरत है । इसी को लेकर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, कोषाध्यक्ष ऋषि राज सदस्य देविंदर शर्मा व प्रयास संस्था के सुरेश गोयल आदि उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिले ।