Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूआज़ाद धरोहर समिति द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित 

आज़ाद धरोहर समिति द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित 

64 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर 75 बार रक्तदान कर चुके दिवंगत शमशेर सिंह ठाकुर को दी श्रद्धांजलि 

रेणुका गौतम , कुल्लु : आज़ाद धरोहर समिति द्वारा जिला कुल्लू के देव सदन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर 75 बार रक्तदान कर चुके दिवंगत आत्मा शमशेर सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित किया गया, शिविर का शुभारंभ दिवंगत की धर्मपत्नी अमिता ठाकुर उनके दो सुपुत्रों व आजाद धरोहर समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। दिवंगत के बड़े बेटे कुंगा दफेल ने पहली सफल रक्तदान कर किया पिता को याद किया। 

             रक्तदान शिविर में बीआरओ, आईटीबीपी, एसएसबी ,हिमाचल होमगार्ड के जवानों ,पॉलिटेक्निक कॉलेज ,आईटीआई व स्थानीय रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान 64 यूनिट रक्त एकत्र कर रक्तएकत्र संग्रहालय जोनल हॉस्पिटल कुल्लू के हवाले किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रक्त एकत्र संग्रहालय के इंचार्ज डॉ हीरालाल बौद्ध , डॉ पंकज , स्टाफ रंजीत , सुनीता , बीर सिंह , छाया , अंजना और आज़ाद धरोहर समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया ।

Most Popular