Friday, July 11, 2025
Homeकुल्लूराज्य स्तरीय cross-country प्रतियोगिता में शामिल होंगे कुल्लू के 20 खिलाड़ी

राज्य स्तरीय cross-country प्रतियोगिता में शामिल होंगे कुल्लू के 20 खिलाड़ी

रेणुका गौतम, कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के ऊना में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता रविवार को शुरू की जाएगी। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी सैकड़ों खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला कुल्लू से भी 20 खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है और शनिवार को यह खिलाड़ी ऊना के लिए रवाना हो गए हैं।

    जिला कुल्लू एथलेटिक्स संघ के महासचिव युवराज ने बताया कि यहां पर पहले जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।  बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।   राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होगा। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन असम में किया जाएगा।  

        युवराज का कहना है कि जिला कुल्लू में भी एथलेटिक संघ के द्वारा खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में प्रतियोगिताएं करवाई जाती है ।और यहां से पहले भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिला कुल्लू का नाम रोशन कर चुके हैं।

राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले कुल्लू के खिलाड़ी

Most Popular