Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूक्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दूरबीन विधि से हर्निया का पहला सफल ऑपरेशन

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दूरबीन विधि से हर्निया का पहला सफल ऑपरेशन


रेणुका गौतम
कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल में अब हर्निया के दूरबीन से ऑपरेशन होंगे। कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में पहली बार दूरबीन विधि से हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया है। जिला के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में दूरबीन विधि द्वारा हर्निया का ऑपरेशन होने से अब मरीजों को बाहरी राज्यों का रुख करने की आवश्यकता नहीं है।
जिला की लगघाटी के मरीज शोभाराम ने बताया कि उन्हें काफी समय से हर्निया की शिकायत थी। लेकिन इलाज न होने के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में संपर्क किया और जनतायहां पर सर्जन के रूप में कार्य कर रहे डॉ आशीष धीमान ने अब उनका सफलतापूर्वक इलाज कर लिया है।
मरीज शोभाराम ने बताया कि ऑपरेशन के बाद अब उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है और हिम केयर कार्ड होने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी फायदा हुआ है।
वहीं डॉ आशीष धीमान का कहना है कि अब हर्निया के मरीजों के ऑपरेशन की सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल में ही उपलब्ध रहेगी। इसके लिए मरीजों को जिला से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Most Popular