Wednesday, March 12, 2025
Homeशिमलाशिमला में हेल्प एंड हेल्प फाउंडेशन का गठन

शिमला में हेल्प एंड हेल्प फाउंडेशन का गठन

शिमला: सामाजिक कल्याण गतिविधियों के लिए शिमला में आज हेल्प एंड हेल्प फाउंडेशन का गठन किया गया। इस गैर-सरकारी संगठन का गठन उन लोगों द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम है जो समाज के विभिन्न वर्गों के विकास और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ्य, बुजुर्ग स्वास्थ्य और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना है। इस संगठन के संस्थापक सदस्य स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, वाणिज्य और मानविकी जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं। संगठन के सभी संस्थापक सदस्यों ने सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विविध सामाजिक मुद्दों के लिए निरंतर और एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग पच्चीस सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने राज्य के भीतर विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के संचालन के तौर-तरीकों के बारे में अपने बहुमूल्य विचार साझा किए।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से शासी निकाय का भी गठन किया गया और डॉ रणबीर सिंह ठाकुर को अध्यक्ष, डॉ आनंद मोहन शर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ मनीष खांगटा को महासचिव, ईआर. राजन सहगल को संयुक्त सचिव, ईआर. विवेक शर्मा को कोषाध्यक्ष, योगेश भारद्वाज को जनसंपर्क अधिकारी, पीयूष शर्मा को प्रेस सचिव, डॉ अल्का शर्मा को वित्तीय सलाहकार, श्री शिवम झज्ज को इवेंट कोऑर्डिनेटर, भूपेंद्र कुमार को सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और राहुल कुमार चौहान को आईटी सेल इंचार्ज चुना गया।

Most Popular