Thursday, November 21, 2024
Homeशिमलापंचतत्व में विलीन हुआ हिमाचल का राईफलमैन

पंचतत्व में विलीन हुआ हिमाचल का राईफलमैन


शिमला ; कश्मीर के बारामुला जिले के सीरी इलाके के वनसीरन तारीपोरा जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि गोलीबारी में सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान कुलभूषण मांटा घायल हो गए। जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव पहुंचाया गया।

शहीद कुलभूषण हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी के गौंठ गांव के रहने वाले थे।कुलभूषण मांटा प्रदेश के उपमंडल कुपवी की ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम गौंठ के निवासी थे। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी तीन बहनें हैं। वह वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे। मात्र 26 वर्ष की आयु में जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए राइफलमैन कुलभूषण मांटा ने वीरगति प्राप्त की। सैन्य सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया । उनकी मृत्यु से उपमंडल चौपाल, कुपवी समेत प्रदेश भर में शोक की लहर है।

Most Popular