Sunday, April 20, 2025
HomeशिमलाHRTC बस और गाड़ी में टक्कर.. चालक समेत दो घायल

HRTC बस और गाड़ी में टक्कर.. चालक समेत दो घायल

शिमला:- ठियोग के समीप गुजैढी नामक स्थान पर HRTC बस व ब्रेज़ा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है. टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी HP 09A 5374 नंबर सड़क से नीचे चली गई है. गाड़ी प्रशांत ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल राईघाट चला रहा था. गाड़ी में 2 लोग सवार थे जिन्हें उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है. बस शिमला से थरोच जा रही थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

Most Popular