Friday, November 22, 2024
Homeकांगड़ाहिमाचली खिलाड़ी आज राष्ट्रमंडल स्तर के खेलों में जमा रहे धाकः बिक्रम...

हिमाचली खिलाड़ी आज राष्ट्रमंडल स्तर के खेलों में जमा रहे धाकः बिक्रम ठाकुर


*उद्योग मंत्री ने कोटला बेहड़ पाठशाला में खंड स्तरीय खेलों का किया शुभारम्भ
*दुरगई में पौधारोपण कर किया 73वें मण्डल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ

देहरा : खेल सिर्फ शारीरिक रूप से ही लाभ नहीं देते, बल्कि मन की एकाग्रता को बढ़ाकर पढ़ाई में भी अच्छे परिणाम देने में उपयोगी सिद्ध होते हैं। ऐसे में विद्यार्थी को शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ खेलों के लिए भी पर्याप्त समय निकालना चाहिए। उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़ में खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूली स्तर से ही प्रतिभाओं को तलाश कर उनके विकास के लिए कार्य कर रही है। इसी का नतीजा है कि हिमाचल के खिलाड़ी आज राष्ट्रमंडल खेलों सहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेलों में हिमाचल प्रदेश का नाम चमका रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खंड स्तर पर अंडर-14 खेलों में भाग ले रहे खंड के 42 स्कूलों के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत 42 स्कूल (बॉय्स और गर्ल्स) के 282 छात्र व 128 छात्राएँ कबड्डी, बेडमिंटन, खो-खो एवं वॉलीबॉल खेलेंगे। उन्होंने कहा की आज हम यहां जिन खिलाड़ियों को खंड स्तर की खेलों में खेलता देख रहे हैं, उन्हें कल को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
उद्योग मंत्री ने जसवां कोटला के दुरगई में पौधारोपण कर 73वें मण्डल स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधो का रोपण किया गया जिनमें आंवला, जामुन, जंगली आम, हार शृंगार व अन्य पौधे लगाये गये। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर वीर चक्र कैप्टन सुशील कुमार उपवन कस्बा कोटला में व्हिस्परिंग पॉइन ट्रेल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उपवन में निर्मित 2 कीमी इस ट्रेल से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को वन विहार हेतु मनोरम स्थान उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने बताया कि देहरा वन मण्डल के अन्तर्गत 203 हैकटेयर भूमि मे लगभग 4 लाख पौधों का रोपण किया गया है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चौधरी, तहसीलदार अंकित शर्मा, जिला परिषद सदस्य अनु राणा, बीडीसी सदस्य राकेश कुमार, महामंत्री रूपिंदर डैनी, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान सुखविंद्र कौर सहित स्कूल का समस्त स्टाफ एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Bikram Thakur

Most Popular