जुब्बल (शिमला):आज सुबह करीब 9 बजे जुब्बल के कोहलारा के समीप भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कियाl सुबह उक्त व्यक्ति ड्यूटी जा रहा था l व्यक्ति का नाम पूरण उर्फ प्रेम है और लोक निर्माण विभाग जुब्बल में कार्यरत है व्यक्ति की उम्र 51 वर्ष है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि भालू ने अचानक ही व्यक्ति पर हमला किया और उसको बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया l
इस समय व्यक्ति जुब्बल हस्पताल में उपचाराधीन है।